वेनिस में 67वें अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में सराहना बटोरने के बाद मणिरत्नम की फिल्म ‘रावण’ दक्षिण कोरिया के पुसान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टीवल में प्रदर्शित की जाएगी।
फिल्म यूनिट के प्रवक्ता ने बताया कि तमिल और हिन्दी दोनों संस्करणों को सात से 15 अक्टूबर तक चलने वाले महोत्सव के दौरान दिखाया जाएगा।
फिल्म ‘रावण’ के प्रदर्शन के दौरान मणिरत्नम अपनी पत्नी सुहासिनी के साथ मौजूद रहेंगे। इस मौके पर फिल्म के मुख्य अभिनेता विक्रम, अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय के अलावा निर्माता शारदा त्रिलोक भी मौजूद रहेंगे।
समीक्षकों द्वारा बहुप्रशंसित इस फिल्म ने वेनिस में जेगर-ली कल्चर अवार्ड ग्लोरी पुरस्कार जीता था। (भाषा)