पेड न्यूज की प्रवृत्ति पर नियम उदार होंगे

शुक्रवार, 8 अक्टूबर 2010 (16:43 IST)
धन लेकर खबर देने वाले ‘पेड न्यूज’ की बढ़ती प्रवृत्ति की पृष्ठभूमि में चुनाव आयोग चुनाव प्रचार को लेकर अपने सख्त नियम कायदे को उदार बनाने पर विचार कर रहा है जिससे उम्मीदवारों को जनता से सीधा संपर्क बनाने में मदद मिल सके।

मुख्य चुनाव आयुक्त एस वाई कुरैशी ने कहा ‘अनेक राजनीतिक दलों का यह सुझाव रहा है कि चुनावों में धन बल और पेड न्यूज पर रोक लगाने के लिए मतदाताओं से संपर्क के परंपरागत तरीकों को उदार बनाने की आवश्यकता है।’ उन्होंने कहा कि राजनीतिक दलों की यह शिकायत थी कि दस दिनों के चुनाव प्रचार के दौरान जनता को यह पता नहीं चल पाता कि उसके क्षेत्र से उम्मीदवार कौन कौन हैं क्योंकि मीडिया किन्हीं कारणों से उनके बारे में खबरें ही नहीं छापते।

कुरैशी ने कहा कि मतदाताओं को उम्मीदवारों के बारे में जानकारी देने के लिए विभिन्न सुझावों पर गंभीरता से विचार कर रहा है।

मुख्य चुनाव आयुक्त के इस बयान का आशय यह है कि चुनाव प्रचार अब फीके नहीं रहेंगे और प्रचार के दौरान उम्मीदवार और राजनीतिक दल अपने बैनर लगा सकेंगे, जिन पर पिछले एक दशक से भी ज्यादा समय से प्रतिबंध था।

उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग जल्द ही इस बारे में निर्णय करेगा कि नियमों को उदार बनाने की दिशा में कैसे आगे कदम बढ़ाया जाए ताकि उम्मीदवारों को मतदाताओं तक अपनी पहुँच बनाने में सुविधा हो सके। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें