दिल्ली मेट्रो सेवा में सोमवार को होली के पर्व के चलते कटौती की गई है और इसका संचालन दोपहर दो बजे से शुरू होगा।
मेट्रो अधिकारी ने बताया कि दिलशाद गार्डन से रिठाला, जहाँगीरपुरी से केंद्रीय सचिवालय, नोएडा सिटी सेंटर से द्वारका सेक्टर 9 और आनंद विहार से यमुना बैंक की सभी चार लाइनों पर होली के चलते दोपहर दो बजे तक मेट्रो की सेवा उपलब्ध नहीं होगी।
उन्होंने बताया कि मेट्रो ट्रेन सेवा दोपहर दो बजे शुरू होगी और उसके बाद सामान्य रूप से चलेगी। आम दिनों में मेट्रो सेवा सुबह छह बजे से शुरू होती है।
इसके अलावा, होली के पर्व के चलते पूरे दिन मेट्रो फीडर बस सेवा उपलब्ध नहीं रहेगी। (भाषा)