आकर्षक व्यक्तित्व हर कोई चाहता है। नवरात्रि का बड़ा सरल एवं सटीक उपाय है। माता दुर्गा का विशेष मंत्र 9 दिनों तक श्रद्धापूर्वक जपें और फर्क स्वयं देखें।
(1) 'ज्ञानिनामपि चेतांसि, देवी भगवती ह्री सा।
बलादाकृष्य मोहाय, महामाया प्रयच्छति।।'
11,000 या सवा लाख जप कर हवन करें। नित्य एक माला करते हुए अपने सुंदर व्यक्तित्व की मन में कल्पना करें। लाल आसन, वस्त्र या पुष्प का प्रयोग करें। सरल व सटीक प्रयोग है।