ह्युंदई ने किया 25 लाख कारों का उत्पादन

बुधवार को कार बनाने वाली देश की दूसरी सबसे बड़ी कंपनी ह्युंदई मोटर इंडिया लिमिटेड के निदेशक विपनणन एवं विक्रय अरविंद सक्सेना ने कहा कि लोगों में ग्रीन प्रौद्योगिकी के प्रति बढ़ रही दिलस्चपी के मद्देनजर कंपनी ने अपनी कांपेक्ट कार आई 10 का इलेक्ट्रिक संस्करण बनाया है।

इसके अलावा कंपनी ईंधन क्षमता पर अत्याधिक जोर दे रही है। सक्सेना ने कहा कि अब तक आई-10 की बिक्री का आंकड़ा 15 लाख को पार कर चुका है। वहीं कंपनी 2009 तक 25 लाख कारो का उत्पादन भी कर चुकी है। बाजार में दिग्गज कंपनियों के आने से प्रतिस्पर्धा बहुत कड़ी होती जा रही है लेकिन उनकी कंपनी इस श्रेणी में अग्रणी बनी रहेगी। सक्सेना ने कहा कि बाजार में बढ़ रही प्रतिस्पर्धा में मुनाफे पर असर पड़ेगा लेकिन भारतीय बाजार में अभी भी अपार संभावना है।

वेबदुनिया पर पढ़ें