66 प्रतिशत मतदान, 84 का रेकॉर्ड टूटा

सोमवार, 12 मई 2014 (20:51 IST)
नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण में सोमवार को 3 राज्यों के 41 निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान घड़ी में 6 बजने के साथ ही समाप्त हो गया। इस बार नौ चरणों में देश में रेकॉर्ड 66.38 प्रतिशत मतदान होने की पुष्टि चुनाव आयोग ने कर दी है। इस तरह 2014 के लोकसभा चुनाव ने 1984 के 64.01 प्रतिशत के मतदान के रेकॉर्ड को ध्वस्त कर दिया।
FILE

सोमवार को हुए मतदान में भाजपा के साथ ही तृणमूल कांग्रेस, सपा एवं बसपा जैसे क्षेत्रीय दलों की साख दांव पर लगी है लेकिन देश दुनिया की निगाहें वाराणसी (काशी) सीट पर रही जहां से भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी चुनाव लड़ रहे हैं। वाराणसी में शाम बजे तक 53 प्रतिशत मतदान होने की खबर है
FILE

* पश्चिम बंगाल में शाम पांच बजे तक 79.5 प्रतिशत मतदा
* उत्तरप्रदेश में शाम पांच बजे तक 55.29 प्रतिशत मतदा
* वाराणसी में शाम पांच बजे तक 55.34 प्रतिशत मतदा

* चुनाव आयोग ने झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोडा को चुनाव खर्च का गलत लेखा जोखा देखने के लिए नोटिस जारी किया और उन्हें 23 मई को सुनवाई के लिए बुलाया

* बिहार के गोपालगंज संसदीय क्षेत्र में आज मतदान के बीच नयागांव तुलसिया ग्राम स्थित मतदान केंद्र के बाहर एक मतदाता पर कथित हमला किया गया। इस मामले में कोचायकोट विधानसभा क्षेत्र से जदयू के विधायक अमरेंद्र कुमार पांडेय उर्फ पप्पू पांडेय की गिरफ्तारी के लिए छापामारी की जा रही है। जदयू विधायक सहित नौ के खिलाफ इस मामले में भादवि की धारा 307 (हत्या का प्रयास) के तहत हथुआ थाना में पीड़ित मतदाता जयराम तिवारी द्वारा प्राथमिकी दर्ज कराई गई है

* उत्तर प्रदेश में तीन बजे तक 44.51 प्रतिशत मतदान और कहीं से किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं है। नरेन्द्र मोदी और अरविंद केजरीवाल के मुकाबले वाले वाराणसी लोकसभा क्षेत्र में तीन बजे तक 45.20 प्रतिशत मतदान हो चुका है।

* आजमगढ़, जहां से सपा मुखिया मुलायम सिंह यादव चुनाव लड़ रहे है, वहां तीन बजे तक 46.00 फीसद मतदान हुआ है, यहां यादव का मुकाबला भाजपा के वर्तमान सांसद रमाकांत यादव तथा बसपा के गुडडू जमाली के बीच होता लग रहा है।

* केन्द्रीय गृह राज्य मंत्री आरपीएन सिंह की सीट कुशीनगर पर उन्हें भाजपा के राजेश पांडेय उर्फ गुडडू पांडेय की तरफ से चुनौती मिलती दिख रही है और वहां तीन बजे तक 45.80 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।

* लगातार पांचवी जीत दर्ज करने के इरादे से मैदान में उतरे भाजपा के योगी आदित्यनाथ की सीट गोरखपुर पर 45.50 प्रतिशत वोट पड़ चुके हैं।

* तीन बजे तक वाराणसी में 45.2 प्रतिशत मततदान हुआ जबकि बिहार में 47.14 प्रतिशत, पश्चिम बंगाल में 67 प्रतिशत और उत्तर प्रदेश में 44.4 प्रतिशत मतदान हो चुका है

* नरेंद्र मोदी द्वारा मतदान के आखिरी चरण में यूट्यूब पर 'संदेश' नाम से अपना एक भाषण अपलोड किया है जिसमें उन्होंने मतदाताओं से मतदान करने की अपील की है। मोदी के 'संदेश' पर कांग्रेस ने जताई आपत्ति। कांग्रेस ने चुनाव आयोग से की इसकी शिकायत

* बिहार में दोपहर 2 बजे तक पश्चिम चंपारण में 48.78, पूर्वी चंपारण में 48, वैशाली में 48, वाल्मीकिनगर में 47.60 प्रतिशत मतदान, गोपालगंज में 42 प्रतिशत और सीवान में 41.5 प्रतिशत मतदान।
* दोपहर एक बजे तक पश्चिम बंगाल में 56.38 प्रतिशत, यूपी में 37.17 प्रतिशत मतदान हुआ।

* पश्चिम बंगाल में 1 बजे तक 57 प्रतिशत। उल्लेखनीय है कि पिछले चरण में भी बंगाल में 80 फीसदी से ज्यादा मतदान हुआ था।


* उत्तरप्रदेश के 11 बूथों पर होगा पुनर्मतदान

* बिहार में 12 बजे तक 31 प्रतिशत वोटिंग, पश्चिम बंगाल में 11 बजे तक 41 प्रतिशत वोटिंग।
* वाराणसी के पीली कोठी इलाके में हंगामा, हंगामे का कारण बहुत से मतदाताओं का वोटर लिस्ट में नाम नहीं होना बताया जा रहा है। पुलिस ने मार्च करके भीड़ को काबू में कर लिया है। फिलहाल माहौल शांत है।

* उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन कार्यालय के अनुसार मतदान शुरू होने के पहले चार घण्टे में उत्तर प्रदेश में डुमरियागंज में 23.50, महराजगंज में 24.20, गोरखपुर में 23.60, कुशीनगर में 22.80, देवरिया में 25.40, बांसगांव में 25.30, लालगंज में 24.80, आजमगढ में 23.40, घोसी में 23.10, सलेमपुर में 22.80, बलिया में 23.10, जौनपुर में 22, मछलीशहर में 22.60, गाजीपुर में 24, चन्दौली में 26, वाराणसी में 22.80, मिर्जापुर में 21.82 और राबर्टसगंज में 22.78 मतदातों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।

* अजय राय पर चुनाव आचार संहिता उल्लंघन के मामले में एफआईआर दर्ज करने के आदेश।

* नरेंद्र मोदी ने यूट्यूब पर अपना एक वीडियो अपलोड किया, जिसमें उन्होंने मतदान करने की अपील की। उन्होंने कहा कि चुनाव में आखिरकार लोकतंत्र जीतना चाहिए। देश जीतना चाहिए। यह जीत मतदाताओं की होगी। उन्होंने देश की जनता से भारी मतदान करने की अपील की और विशेष तौर पर काशी की जनता को संबोधित करते हुए कहा कि मेरे काशी के भाइयों और बहनों हमारी काशी की जनता सद्भावना की मिसाल है। मतदान में सभी अपने हैं। मैं आज आखिरी चरण में आपसे अपील करता हूं‍ कि आप सभी मतदान करने जाएं।

* उत्तर प्रदेश में 11 बजे तक 24 प्रतिशत मतदान होने की खबर. 11 बजे तक पंश्चिम बंगाल में 40 प्रतिशत और वाराणसी में 24 प्रतिशत मतदान

* भाजपा ने की अजय राय की शिकायत, चुनाव आयोग ने मतदान के दौरान कांग्रेस उम्मीदवार अजय राय के पार्टी का चुनाव चिह्न लगाने की शिकायत को लेकर सीसीटीवी फुटेज मंगाया है।
* पुलिस ने चुनाव प्रचार में शामिल वाराणसी से बाहर के लोगों को निकालने के लिए होटलों, गेस्ट हाउसों और धर्मशालाओं में तलाशी ली।
* बिहार में 10 बजे तक 18 प्रतिशत वोटिंग हुई। पश्चिम बंगाल में 9 बजे तक 21 प्रतिशत वोटिंग।
* वाराणसी में अब तक 20 प्रतिशत मतदान। वाराणसी में मुरली मनोहर जोशी वोट डालने पहुंचे
* वाराणसी में 9 बजे तक 12 प्रतिशत मतदान, आजमगढ़ में 8 प्रतिशत और बिहार में 9 बजे तक 12 प्रतिशत मतदान हुआ। उत्तर प्रदेश में 9 बजे तक 10 प्रतिशत मतदान। सुबह 9 बजे तक पश्चिम चंपारण में 14.52, पूर्वी चंपारण में 14, वैशाली में 11, वाल्मीकिनगर में 14.30, गोपालगंज में 14.8, सीवान में 11 प्रतिशत और कुल 11.39 प्रतिशत मतदान।

* जानिए खास सीटों के बारे में विस्तार से...वाराणसी समेत कुछ खास सीटें
* महा-मुकाबले के लिए किले में तब्दील हुआ वाराणसी

अगले पन्ने पर क्या कहा केजरीवाल ने...


* चुनाव आयोग के सूत्रों के अनुसार, उत्तर प्रदेश में 9 बजे तक डुमरियागंज में 11.56, महराजगंज में 11.60, गोरखपुर में 11.80, कुशीनगर में 11.60, देवरिया में 11.60, बांसगांव में 10.90, लालगंज में 10 , आजमगढ में 10, घोसी में 9.20, सलेमपुर में 9, बलिया में 10.36, जौनपुर में 10.20, मछलीशहर में 9.80, गाजीपुर में 11, चंदौली में 9.80, वाराणसी में 10.80, मिर्जापुर में 9.35 और राबर्ट्सगंज में 9.20 प्रतिशत मतदान हो चुका है।

पश्चिम बंगाल, बारासात : उत्तरी 24 परगना जिले के हरोआ में माकपा और तृणमूल कांग्रेस समर्थकों के बीच हुए संघर्ष में 13 लोग घायल हो गए। पुलिस ने बताया कि हरोआ के ब्राह्मणचक इलाके में दो मतदान केन्द्रों के निकट हुए इस संघर्ष में दोनों दलों के समर्थकों ने एक दूसरे पर पथराव किया और लाठियां चलाईं।

* पश्चिम बंगाल में मुनमुन सेन अपनी दोनों बेटियों के साथ कोलकाता में वोट डालने पहुंची। वे तृणमुल कांग्रेस की ओर से दावेदार हैं।

* चंदौली में वोटिंग के दौरान विवाद। मुलायम की तस्वीर पर विवाद। मुलायम की तस्वीर लगी लैपटॉप से की जा रही CCTV की मॉनिटरिंग। कर्मचारियों के लैपटॉप पर मुलायम-अखिलेश के फोटो लगे। यह चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन माना जा रहा है।

* आम आदमी पार्टी (आप) के नेता मनीष सिसोदिया पर आचार संहिता तोड़ने का आरोप लगा है. सिसोदिया बाहरी लोगों के बनारस छोड़ने के फरमान के बावजूद पार्टी के बाहरी कार्यकर्ताओं के साथ काशी में देखे गए। इस पर अरविंद केजरीवल ने कहा कि यदि कोई व्यक्ति किसी के घर में रुका है और वह प्रचार नहीं कर रहा है तो यह आचार संहिता का उल्लंघन नहीं है।

* अरविंद केजरीवाल ने लोगों से ज्यादा से ज्यादा वोट डालने की अपील की। अजय राय द्वारा कांग्रेस का पंजा लेकर पहुंचने पर केजरीवाल ने कहा कि नेताओं को कानून का उल्लंघन नहीं करना चाहिए। उन्होंने एक सवाल का जवाब देते हुए कहा कि अजय राय को कहीं मुकाबले में है ही नहीं। उन्होंने कहा कि बिल्कुल (हमारी) जीत होगी और सच्चाई व ईमानदारी की जीत होगी। उल्लेखनीय है कि अजय राय पंजा लगा बैज लगाकर वोटिंग के लिए पहुंचे थे।

* बिहार:वैशाली में आठ बजे तक 5.18 प्रतिशत मतदान

* भाजपा के प्रधानमंत्री उम्मीदवार गुजरात में अपने घर में ही है और वहीं से वे वाराणसी के माहौल पर नजर रखे हुए हैं। मोदी ने का सभी अपने रिश्तेदार और परिवार के साथ जाकर वोट करें
* गोरखपुर से भाजपा के प्रत्याशी योगी आदित्यनाथ ने अपने मताधिकार का उपयोग किया।


* पश्चिम बंगाल में पांच चरणीय लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण के तहत आज सुबह 17 लोकसभा सीटों के लिए मतदान शुरू हो गया। इन सीटों पर 188 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला होना है। मतदान के इस महत्वपूर्ण दौर में कुल 2,55,75,744 मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे। सभी अति संवेदनशील मतदान केन्द्रों पर केन्द्रीय अर्धसैनिक बलों को तैनात किया गया है और वेब कास्टिंग तथा वीडियोग्राफी की भी व्यवस्था की गई है।

* वाराणसी में कांग्रेस प्रत्याशी अजय राय कुर्ते पर चुनाव चिन्ह हाथ का पंजा लगाकर पहुंचे मतदान करने, मीडिया ने घेरा, तो बोले मोदी चुनाव चिन्ह दिखा रहे थे, मैं सिर्फ लगाकर आया हूं। मतदान के लिए कतार में लगे-लगे ही अजय राय के मीडिया से बात करने पर अरविन्द केजरीवाल ने जताई आपत्ति।

* मोदी ने ट्वीट किया कि आज लोकसभा 2014 के चुनाव है। मैं लोगों से भारी मतदान करने की अपील करता हूं। मोदी ने युवाओं से वोट डालने को कहा। उन्होंने युवाओं से ज्यादा से ज्यादा वोट डालने की अपील की।

* उत्तर प्रदेश की दुद्धी तथा राबर्ट्सगंज स्थित मतदान केन्द्रों पर शाम चार बजे तक ही वोट पड़ेंगे।
* उत्तर प्रदेश में चुनाव के इस चरण में एक करोड़ 42 लाख 74 हजार 397 महिलाओं समेत तीन करोड़ 16 लाख 80 हजार 539 मतदाता वोट डाल रहे हैं। इनमें से 7228 मतदेय स्थलों को संवेदनशील माना गया है। इसके अलावा 38 सामान्य प्रेक्षक, 18 व्यय प्रेक्षक, दो पुलिस प्रेक्षक, तीन जागरूकता प्रेक्षक तथा 4594 माइक्रो प्रेक्षक तैनात किए गए हैं। वर्ष 2009 में हुए पिछले लोकसभा चुनाव में इन क्षेत्रों में औसतन 46 . 55 प्रतिशत मतदान हुआ था।

* अरविंद केजरीवाल वाराणसी में ही मौजू
* पश्चिम बंगाल में 17 सीट, यूपी की 18, बिहार की 6 सीटों पर मतदान जारी।

इन दिग्गजों की साख दांव पर, अगले पन्ने पर...

इन दिग्गजों की साख दांव पर : आठवें चरण में कई सीटों पर दिग्गजों की साख दांव पर है। जिन दिग्गजों की किस्मत का फैसला जनता करेगी उनमें प्रमुख हैं- वाराणसी से भाजपा के उम्मीदार नरेंद्र मोदी और आम आदमी पार्टी के अरविंद केजरीवाल, आजमगढ़ से समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव, गोरखपुर से भाजाप नेता योगी आदित्यनाथ, डुमरियागंज से भाजाप से उम्मीदवार जगदंबिका पाल, घोसी से मुख्तार अंसारी, बहरामपुर से अधीर रंजन चौधरी, बैरकपुर से पूर्व रेल मंत्री दिनेश त्रिवेदी, दमदम से तपन सिकंदर, बारासात से पीसी सरकार, पश्चिम चंपारण से प्रकाश झा, रघुनाथ झा और वैशाली से आरजेडी नेता रघुवंश प्रसाद सिंह शामिल हैं।

* चुनाव के इस नौवें और अंतिम चरण में करीब नौ करोड़ मतदाता 606 उम्मीदवारों के राजनीतिक भाग्य का फैसला करेंगे जिनमें भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी, आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल (दोनों वाराणसी) और समाजवादी पार्टी प्रमुख मुलायम सिंह यादव (आजमगढ़) शामिल हैं। नौवें चरण के चुनाव के लिए शनिवार शाम चुनाव प्रचार समाप्त हो गया। इस चरण में उत्तर प्रदेश की 18, पश्चिम बंगाल की 17 और बिहार की छह सीटों के लिए मतदान होगा।

* दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र की इस बड़ी कवायद का परिणाम 16 मई को सभी 543 सीटों की मतगणना के बाद सामने आएगा। चुनाव के पहले चरण में 7 अप्रैल को मतदान हुआ था और तब से लेकर आठ चरणों में 502 लोकसभा क्षेत्रों के लिए 66.27 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है। इस बार मतदान के आंकड़े ने सर्वाधिक मतदान के 1984 के पिछले रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया है। 2009 में पिछले लोकसभा चुनाव में 57.94 प्रतिशत मतदान हुआ था।

* उत्तर प्रदेश : नौवें चरण में उत्तर प्रदेश की 18 सीटों पर वोट पड़ेंगे। ये सभी 18 सीटें राज्य के पूर्वी हिस्से में आती हैं जहां कुल 328 प्रत्याशी मैदान में हैं। वर्ष 2009 के आम चुनाव में इनमें से छह सीटें सपा ने जीती थीं। इसके अलावा पांच सीटें बसपा, चार सीटें भाजपा और तीन सीटें कांग्रेस की झोली में गयी थीं। इस चरण में उत्तर प्रदेश में डुमरियागंज, महराजगंज, गोरखपुर, कुशीनगर, देवरिया, बांसगांव, लालगंज, आजमगढ़, घोसी, सलेमपुर, बलिया, जौनपुर, मछलीशहर, गाजीपुर, चंदौली, वाराणसी, मिर्जापुर और राबर्ट्सगंज लोकसभा सीटों पर वोट पड़ेंगे।

* इन सीटों में आजमगढ़ भी है जहां से सपा अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव चुनाव लड़ रहे हैं। उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री पहली बार पूर्वी हिस्से से किस्मत आजमा रहे हैं। वह अपनी परंपरागत सीट मैनपुरी से भी चुनौती दे रहे हैं। इस चरण में प्रमुख उम्मीदवारों में केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस नेता आरपीएन सिंह, कांग्रेस से भाजपा में आये जगदंबिका पाल, माफिया डॉन मुख्तार अंसारी, भाजपा के वरिष्ठ नेता कलराज मिश्र, योगी आदित्यनाथ, भोजपुरी कलाकार रविकिशन और पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर के बेटे नीरज शेखर शामिल हैं।

* पश्चिम बंगाल की 17 सीट : पश्चिम बंगाल में 17 सीटों पर वोट पड़ेंगे। यहां चुनावी दौड़ में शामिल प्रमुख तृणमूल कांग्रेस उम्मीदवारों में सुदीप बंदोपाध्याय, दिनेश त्रिवेदी और सौगत रॉय के साथ दीपक अधिकारी और तापस पॉल जैसे फिल्मी कलाकार हैं। तृणमूल की युवा इकाई के अध्यक्ष और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी भी मैदान में हैं। दूसरी तरफ माकपा की सुभाषिनी अली भी अहम उम्मीदवारों में गिनी जा रहीं हैं। राज्य में भाजपा के उम्मीदवार पीसी सरकार जूनियर, कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी, प्रदेश के पूर्व वित्त मंत्री असीम दासगुप्ता (माकपा) और भाजपा के पूर्व केंद्रीय मंत्री तपन सिकदर भी अंतिम चरण के मुकाबले में हैं।

* पश्चिम बंगाल की जिन 17 सीटों पर आज मतदान होने जा रहा है उनमें बहरमपुर, कृशनगर, राणाघाट, बनगांव, बैरकपुर, दमदम, बारासात, बशीरहाट, जयनगर, मथुरापुर, डायमंड हॉर्बर, जाधवपुर, कोलकाता (दक्षिण), कोलकाता (उत्तर), तमलुक, कोनतई और घाटल शामिल हैं। 2009 के चुनाव में इनमें से 14 सीटों तृणमूल कांग्रेस पार्टी ने जीत हासिल की थी, जबकि माकपा का खाता नहीं खुला था और भाकपा, एसयूसीआई और कांग्रेस ने एक-एक सीट पर जीत हासिल की थी।

* बिहार में की 6 सीट : बिहार की जिन छह सीटों पर आज मतदान होंगे उनमें बाल्मीकिनगर, पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, वैशाली, गोपालगंज और सिवान शामिल हैं। इन छह सीटों के लिए 90 उम्मीदवार मैदान में हैं जिनमें फिल्मकार प्रकाश झा और पूर्व केंद्रीय मंत्री रघुवंश प्रसाद सिंह भी शामिल हैं। प्रकाश झा जदयू के टिकट पर पश्चिम चंपारण से चुनाव लड़ रहे हैं, वहीं रघुवंश प्रसाद सिंह वैशाली से राजद के टिकट पर चुनावी मैदान में हैं।

वाराणसी पर नजर : चुनाव अधिकारियों और स्थानीय प्रशासन ने बताया कि किसी भी तरह की अनियमितता को रोकने के लिए सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम किए गए हैं। वाराणसी लोकसभा सीट के पांच विधानसभा क्षेत्रों में करीब 16 लाख मतदाता हैं। सीसीटीवी कैमरों से 1,200 से अधिक मतदान केंद्रों पर नजर रखी जाएगी और शेष करीब 300 मतदान केंद्रों पर वीडियोग्राफी की सुविधा होगी। मतदान सुबह सात बजे शुरू होगा और यह शाम छह बजे तक होगा। वरिष्ठ नागरिकों और शारीरिक रूप से अशक्त मतदाताओं के लिए व्हीलचेयर की व्यवस्था की गई है।

मतदान केंद्र परिसर में मौजूद मतदाताओं को शाम छह बजे के बाद भी मतदान की इजाजत दी जाएगी। भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी के यहां से चुनाव लड़ने के चलते वाराणसी का चुनाव हाई प्रोफाइल हो गया है। मोदी को आप के अरविंद केजरीवाल और कांग्रेस के अजय राय मुख्य चुनौती दे रहे हैं जबकि चुनाव मैदान में कुल 42 उम्मीदवार हैं।
(वेबदुनिया)

वेबदुनिया पर पढ़ें