असम में मृतकों की संख्या 83 पर पहुँची

- वेबदुनिया न्यू

असम में गुरुवार को हुए सिलसिलेवार बम धमाकों में मरने वालों की संख्या का आँकड़ा 83 पर पहुँच चुका है। धमाकों में घायल और बुरी तरह से जल चुके 470 लोगों में से कई जीवन-मृत्यु के बीच संघर्ष कर रहे हैं।

पूर्वोत्तर राज्य में हुई इस आतंकी घटना को हुए करीब 23 घंटे का वक्त गुजर चुका है, लेकिन अभी तक किसी भी संगठन ने इन धमाकों की जिम्मेदारी नहीं ली है।

उक्त धमाकों के बाद गुवाहाटी और इसके आसपास के इलाकों में जनजीवन सामान्य नहीं हुआ है और अभी भी स्थानीय लोग खौफजदा हैं। काराझार नामक जिस स्थान पर कल बम विस्फोट हुआ था, उसके विरोध में स्थानीय लोगों ने शुक्रवार को बंद का आह्वान किया है।

असम के मुख्यमंत्री तरुण कुमार गोगोई ने गुरुवार की देर रात संवाददाताओं से बातचीत करते हुए स्वीकार किया कि असम में बम धमाके होना कोई नई बात नहीं है।

उन्होंने कहा कि यह पहला मौका है जबकि आतंकवादियों ने हिंसा का ऐसा तांडव मचाया कि पूरा प्रदेश हिल गया। मुख्यमंत्री ने कहा कि वे इस तरह की हिंसक गतिविधियों पर काबू करने का प्रयास कर रहे हैं।

वेबदुनिया पर पढ़ें