बिरयानी

ND

सामग्री :
1/2 किलोग्राम मटन या गोश्त, 500 ग्राम बासमती चावल, 200 ग्राम घी, 4 प्याज, 1 इंच का टुकड़ा अदरक, 1 गाँठ लहसुन, 4-5 तेजपत्ते, 200 ग्राम दही, 2 छोटे चम्मच कालीमिर्च, 2 छोटे चम्मच जीरा व लौंग, 2 छोटे चम्मच साबुत धनिया, 2 छोटे चम्मच सौंफ, 1 1/2 छोटे चम्मच नमक, 3-4 बूँदें चावल का रंग।

विधि :
मटन को धोकर कुकर में डालें। 2 कटे प्याज, आधी मात्रा कटा लहसुन व आधी मात्रा साबुत गरम मसाला, पानी, सौंफ व नमक डालकर यखनी बना लें। टुकड़ों को यखनी से निकाल लें। चावल साफ कर के भिंगो दें।

बाकी बचे प्याज, लहसुन व अदरक को काट लें। घी गरम करें। तेजपत्ते व साबुत गरम मसाला डालकर चटकाएँ। प्याज आदि को डालकर भूनें।

धनिया व नमक दही के साथ डालें व अच्छी तरह भूनें। मटन के उबले टुकड़े डालकर अच्छी तरह से भूनें। चावल डालकर मिलाएँ। चावल से दोगुनी यखनी डालकर चावल पकाएँ। बिरयानी को रायते के साथ परोसें।

वेबदुनिया पर पढ़ें