डेनमार्क को भारतीय इंजीनियरों सूचना प्रौद्योगिकी विशेषज्ञों और स्वास्थ्यकर्मियों की सेवाओं की आवश्यकता है। विदेश राज्यमंत्री शशि थरूर ने लोकसभा में वैजयंत पांडा के प्रश्न के लिखित उत्तर में बताया कि डेनमार्क द्वारा इंजीनियरी आईटी और स्वास्थ्य क्षेत्रों में भारत से कुशल जनशक्ति की माँग की गई है।
उन्होंने कहा कि फरवरी 2008 में डेनिश प्रधानमंत्री की भारत यात्रा के दौरान जारी डेनिश सरकार की भारत की कार्य योजना में उल्लेख है कि डेनिश के भर्ती प्रयासों हेतु भारत में काफी बड़ी संभावना है। भारतीय राष्ट्रिक विभिन्न श्रेणियों के अंतर्गत डेनमार्क में आवास और कार्य परमिट की माँग कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि डेनमार्क द्वारा भारतीयों के बीच डेनमार्क में कार्य के अवसरों को प्रोत्साहित करने के लिए अक्तूबर 2008 में नई दिल्ली स्थित डेनिश दूतावास में डेनमार्क में कार्य केन्द्र खेला गया है।