भारतीय युवक की हत्या

ND

अमेरिका में इंडियाना प्रांत के एक स्टोर में कार्यरत 26 वर्षीय एक भारतीय युवक की कुछ अज्ञात हमलावरों ने धारदार हथियार से हत्या कर दी। इंडियाना प्रांत के गेरी शहर में कार्यरत गुरजीत सिंह एक स्टोर में क्लर्क था।

स्थानीय टीवी चैनल के मुताबिक पिछले हफ्ते गैरी इलाके में स्थित एक स्टोर में यह हत्या की गई। हत्या के समय स्टोर में कई ग्राहक खडे थे लेकिन सिर्फ एक ने ही पुलिस से मदद माँगी। अमेरिका में भारतीय लोगों के संगठन यूएस एशियन ने इस हत्या और ग्राहकों के व्यवहार पर गुस्सा जाहिर किया है।

संगठन के प्रवक्ता दीनू तप्पारा ने एक वक्तव्य जारी करके हत्या को करने वाले को कडी़ सजा दिए जाने तथा भारतीय समुदाय के लोगों की सुरक्षा की माँग की है।

वेबदुनिया पर पढ़ें