बॉलीवुड में अब तक दबंग सलमान खान ही चैरिटी करने के लिए मशहूर थे लेकिन अब इस लिस्ट में शाहरुख खान का भी नाम शामिल हो गया है। हाल ही में शाहरुख को 20वें यूनेस्को अवॉर्ड्स में उनके चैरिटी काम के लिए सम्मानित किया गया। इस अवार्ड को पाने वाले शाहरुख पहले भारतीय बन गए हैं।
किंग खान को यह अवॉर्ड 10 नवंबर को हॉलीवुड स्टार जेट ली ने एक इवेंट के दौरान दिया। इस मौके पर शाहरुख के बेटे आर्यन भी उनके साथ थे। आर्यन ने जेट ली के साथ मुलाकात की और जेट ली ने भी अपने कई एक्सपीरियंस उनके साथ शेयर किए।
शाहरुख को यूनेस्को के डायरेक्टर जनरल ने इस साल मार्च में ही अवॉर्ड के लिए इंवाइट किया था। साथ ही, यूनेस्को की स्पेशल एंबेसैडर ने भी उन्हें खासतौर पर बुलाया था। लेकिन तब वो अपनी फिल्म रॉ-वन में बिजी थे और उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया। लेकिन अब फिल्म के रिलीज होने के बाद एक इवेंट में शाहरुख को दोबारा बुलाया गया और 'पिरामिड कॉन मार्नी' अवॉर्ड से सम्मानित भी किया गया।