कैलाश खेर बनाएँगे हॉलीवुड में पहचान

ND

सूफी कलाम के जादूगर कैलाश खेर को गायिकी के लिए पश्चिमी देशों से कई प्रस्ताव आ रहे हैं। वे जल्द ही अंतर्राष्ट्रीय दस्तक देंगे। कैलाश खेर ऑस्कर विजेता एआर रहमान के साथ हॉलीवुड में अपनी पहचान कायम करने जा रहे हैं। वे हॉलीवुड फिल्म 'कपल रिट्रीट' में साथ-साथ काम करने वाले हैं।

हाल ही में कैलाश खैर का अलबम 'कैलासा चंदन' पूरी दुनिया में एक साथ रिलीज हुई है। कैलाश खेर अगले साल से अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपने धमाकेदार प्रदर्शन को लेकर बेहद उत्साहित हैं। अपने पहले दौर में वह लॉस एंजिलिस के हॉलीवुड बॉल में कार्यक्रम पेश करेंगे। उन्होंने कह कि उन्हें हॉलीवुड बॉल, सेन फ्रांसिस्को और ब्रुकली म्यूजिक फेस्टिवल के लिए आमंत्रित किया गया है।

हाल ही में उनकी तीसरी अलबम रिलीज हुई है। उन्होंने बताया कि रहमान के साथ काम करना उनका अदभुत अनुभव होगा। इससे अनोखा तजुर्बा हासिल हुआ।

वेबदुनिया पर पढ़ें