भारतीय को करोड़ों की नौकरी का प्रस्ताव

ND
पिछले कई समय से अमेरिका में मंदी के कारण कई बैंक दिवालिया हो चुके हैं और कई उसकी राह पर हैं। एक ओर जहाँ लाखों लोगों को नौकरी से हाथ धोना पड़ा, वहीं एक भारतीय ऐसा भी है, जिसे अमेरिकी कंपनी ने 90 करोड़ रुपए सालाना वेतन वाली नौकरी का प्रस्ताव दिया है।

मंदी की मार झेल रहे सिटी ग्रुप में एशियाई महाद्वीप क्षेत्र के सीईओ अजयपाल बंगा को भुगतान सेवा कंपनी मास्टर कार्ड ने 90 करोड़ रुपए सालाना वेतन की नौकरी का प्रस्ताव दिया है। यदि बंगा यह प्रस्ताव स्वीकार कर लेते हैं तो वैश्विक मंदी के दौर में यह "सबसे बड़ा सैलेरी पैकेज" होगा। मास्टर कार्ड से अनुबंध होने पर बंगा का नाम सबसे ज्यादा वेतन पाने वाले अमेरिकन एक्सप्रेस के सीईओ कीनेथ शीनाल्ट और सिटी ग्रुप के अध्यक्ष विक्रम पंडित के बाद जुड़ जाएगा। वर्ष 2008 में इन दो अधिकारियों का नाम सबसे ज्यादा वेतन पाने वालों में था।

बंगा मास्टर कार्ड कंपनी के साथ अनुबंध कर लेते हैं तो उन्हें बतौर सालाना वेतन एवं अन्य भत्तों के रूप में प्रतिवर्ष 10 करोड़ रुपए मिलेंगे। इसके अलावा कंपनी एकबारगी लाभ के रूप में उन्हें 80 करोड़ रुपए और देगी।

वेबदुनिया पर पढ़ें