वे वर्तमान में सीनेटर डॉन सुलीवन की चीफ काउंसलर एवं वरिष्ठ नीति सलाहकार हैं और यदि सीनेट मनीषा के नाम की पुष्टि करता है, तो वे आर्थिक मामलों में सहायक विदेश मंत्री का पदभार संभालेंगी। इससे पहले चार्ल्स रिवकिन इस पद पर नियुक्त थे। रिवकिन ने अमेरिका के 45वें राष्ट्रपति के रूप में ट्रंप के शपथ ग्रहण के बाद जनवरी में त्यागपत्र दे दिया था। यह पद तब से रिक्त है।