कंपनी ने एक विज्ञप्ति में बताया कि इस प्लान का इस्तेमाल ब्रिटेन के साथ और यूरोप के अन्य देश जर्मनी, स्पेन, इटली, नीदरलैंड, तुर्की, यूनान, पुर्तगाल, चेक गणराज्य, रोमानिया, हंगरी, माल्टा और अल्बानिया जैसे लोकप्रिय गंतव्यों स्थानों पर भी किया जा सकता है।
साथ ही अमेरिका, संयुक्त अरब अमीरात, सिंगापुर और मलेशिया समेत 18 देशों में असीमित कॉलिंग एवं डाटा का इस्तेमाल भी इसी प्लान के तहत कर सकते हैं।
कंपनी के सहायक निदेशक (उपभोक्ता कारोबार) अवनीश खोसला ने कहा कि उन्होंने अप्रैल में अमेरिका, सिंगापुर और संयुक्त अरब अमीरात के लिए यह सुविधा शुरु की थी। उन्हें खुशी है कि अब हम इन अतिरिक्त गंतव्यों के लिए भी इन सेवाओं की शुरूआत की जा रही है। (भाषा)