पॉप स्टार माइकल जैक्सन की एक महिला मित्र अंतिम वक्त तक उनके साथ थी जिसके बारे में आम लोगों व मीडिया तक को पता नहीं था। जैक्सन के पूर्व ब्रिटिश अंगरक्षक मैट फिडेस ने दावा किया कि यह महिला मित्र लंबे समय तक माइकल जैक्सन के साथ रही थी। ब्रिटिश चैनल स्काई न्यूज को दी गई जानकारी में फिडेस ने कहा है कि वह महिला कोई बड़ी सेलिब्रिटी नहीं थी और जैक्सन के परिजन उससे पूर्ण रूप से परिचित थे।
जैक्सन की मादक दवाएँ लेने की आदत से फिडेस अच्छी तरह परिचित थे। उन्होंने जब जैक्सन को इससे दूर रखने की कोशिश की तो वे इसे निजी जिंदगी में दखल मानकर क्रोधित हो गए। डॉक्टरों ने जैक्सन को इस कदर प्रभावित कर रखा था कि वे इस मामले में किसी और की बात सुनने को तैयार नहीं थे और केवल अपने मन की करते थे।