फास्ट फूड कंपनी ने माफी माँगी

ND

स्पेन में प्रदर्शित धार्मिक आस्था पर चोट करने वाले विज्ञापन के लिए अमेरिका की फास्ट फूड चेन कंपनी बर्गर किंग ने हिन्दुओं से माफी माँग ली है। बर्गर किंग ने इस विज्ञापन में लक्ष्मीजी को माँस से बने सैंडविच और अन्य खाद्य पदार्थों पर बैठे दिखाया था जिसके नीचे लिखा था ‘ए स्नैक दैट इज सैक्रेड’ यानी कि ‘यह पवित्र नाश्ता है’।

उल्लेखनीय है कि अभी हाल में अमेरिका की एक शराब कंपनी ने बीयर की बोतल पर गणेश की तस्वीर छाप दी थी। दुनिया भर में हिन्दुओं के विरोध के चलते शराब कंपनी ने भी माफी माँगी और बीयर की बोतल से गणेश का चित्र हटा दिया। अब बर्गर कंपनी द्वारा विज्ञापन में लक्ष्मी जी की तस्वीर छापने का भी दुनियाभर के हिन्दुओं ने कड़ा विरोध किया है।

दुनिया भर के 70 से अधिक देशों में फास्ट फूड के रेस्तरॉ चलाने वाली बर्गर किंग के प्रवक्ता डेनिस टी. विल्सन ने कहा कि हम माफी माँग रहे हैं क्योंकि हमारा इरादा किसी को आहत करने का नहीं था। विल्सन ने कहा कि बर्गर किंग को-ऑपरेशन अपने सभी अतिथियों और समुदायों का सम्मान करता है। यह विज्ञापन सिर्फ स्थानीय प्रमोशन के लिए स्पेन के तीन रेस्तराओं में इस्तेमाल किया जा रहा था और इसका इरादा किसी को आहत करने का नहीं था।

हिन्दू अमेरिकन फाउंडेशन द्वारा इस मामले में कड़ा रुख अपनाए जाने के एक दिन बाद विल्सन ने कहा कि हिन्दू समुदाय का सम्मान करते हुए विज्ञापन को रेस्तराओं से हटा लिया गया है।

वेबदुनिया पर पढ़ें