भारतीय सीईओ ओबामा की बैठक में

ND
रोजगार सृजन एवं अर्थव्यवस्था को मजबूत करने और दीर्घकालीन समाधान ढूँढने के लिए ओबामा ने अमेरिका की विशेष कंपनियों के कुछ मुख्य कार्याधिकारियों को व्हाइट हाउस आमंत्रित किया था। इस बैठक में भारतीय मूल के एक अमेरिकी मुख्य कार्याधिकारी (सीईओ) ने अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा को नौकरियाँ बचाने एवं मुनाफा बढ़ाने के साथ ही ऊर्जा लागत में कमी लाने के उपाय सुझाए।

इन सीईओ ने ओबामा को बताया कि मंदी के दौरान किस तरह से अनूठी प्रौद्योगिकी के जरिए उद्योग में उत्पादकता बढ़ाने के लिए क्या कदम उठाए जाएँ। बैठक की अध्यक्षता करने वाले हरा सॉफ्टवेयर के संस्थापक एवं मुख्य कार्याधिकारी अमित चटर्जी ने कहा कि यह मेरे लिए सम्मान का अवसर था जब ओबामा द्वारा आमंत्रित चुनिंदा लोगों में मैं भी शामिल था।

हमने प्राकृतिक संसाधन का महत्तम उपयोग कर और पर्यावरण को बिना नुकसान पहुँचाए संगठन के लिए लाभ बढ़ाने के उपाय सुझाए। कंपनियों के मुख्य कार्याधिकारियों से मुलाकात के बाद ओबामा ने संवाददाताओं को बताया कि उन्होंने एक क्षेत्र के विकास के बारे में सीईओ से बातचीत की। ऐसा कहा जा रहा है कि ओबामा के राष्ट्रपति बनने के बाद से भारतीय प्रतिभाएँ इन दिनों अमेरिकी प्रशासन में अपना खास प्रभाव दिखा रही हैं।

वेबदुनिया पर पढ़ें