Baglamukhi Jayanti : वर्ष 2024 में बगलामुखी जयंती आज मनाई जा रही है। प्रति वर्ष वैशाख माह के शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि पर यह मनाई जाती है।
पौराणिक मान्यताओं के अनुसार मां बगलामुखी को पीला रंग अधिक प्रिय है। इस दिन मां बगलामुखी की पूजा में पीले रंग के फूल, पीला चंदन और पीले रंग के वस्त्र अर्पित करने की मान्यता है।
प्राचीन तंत्र ग्रंथों में दस महाविद्याओं का उल्लेख मिलता है। माता का एक अन्य नाम देवी पीताम्बरा भी है।
इस बार 15 मई 2024, दिन बुधवार की सुबह 4 बजकर 19 मिनट से अष्टमी तिथि शुरू होकर इसका समापन गुरुवार, 16 मई 2024 को सुबह 06 बजकर 22 मिनट पर होगा। इस कारण उदया तिथि के अनुसार, बगलामुखी जयंती आज, 15 मई को मनाई जा रही है।
पूजा की सावधानियां-
- इस दिन ब्रह्मचर्य का पालन करें।
- पीले वस्त्र धारण करें।
- भोजन एक समय करें।
- बाल नहीं कटवाए।
- मंत्र के जप रात्रि के 10 से प्रात: 4 बजे के बीच करें।
- दीपक की बाती को हल्दी या पीले रंग में लपेट कर सुखा लें।
- साधना में छत्तीस अक्षर वाला मंत्र श्रेष्ठ फलदायी होता है।