Dhumavati Jayanti 2023: ज्येष्ठ माह की अष्टमी को दश महाविद्या में से एक सातवीं महाविद्या मां धूमावती की पूजा होती है। इस दिन माता का प्रकटोत्सव मनाया जाता है। अंग्रेजी कैलेंडर के अनुसार 27 मई 2023 को उनकी जयंती मनाई जा रही है। यह देवी पार्वती का एक अत्यंत उग्र रूप है। इस देवी की साधना या पूजा से बड़ी से बड़ी बाधाओं से लड़ने की शक्ति प्राप्त होती है तथा सभी दुखों का नाश होता है। जानिए कैसे करें पूजा।
देवी धूमावती की पूजा के मंत्र | mata dhumavati mantra:
धूमावती जयंती पर रुद्राक्ष की माला से 21, 51 या 108 बार इन मंत्रों का जाप करें।