Shiv Aarti : भगवान शिव की कई आरतियां हैं। जिनमें से ॐ जय शिव ओंकारा आरती ज्यादा लोकप्रिय है। परंतु शिवजी के गंगाधर रूप को समर्पित गंगाधर जी की ॐ जय गंगाधर गिरिजाधीशा आरती भी प्रात: कई अवसरों पर गाई जाती है। गंगा दशमी और गंगा दशहरा पर भी इस आरती को गाने का प्रचलन है, क्योंकि उन्होंने अपनी जटाओं में मां गंगा के प्रवाह को नियंत्रित किया हुआ है और वहीं से गंगा प्रवाहित होती। पढ़ें इस आरती को।