Pradosh Vrat 2024 Upay : हिंदू पंचांग कैलेंडर के अनुसार प्रतिमाह कृष्ण और शुक्ल पक्ष की त्रयोदशी तिथि पर प्रदोष व्रत रखा जाता है। मान्यता केअनुसार यह व्रत करने से जीवन खुशियों से भर जाता है। यह तिथि भगवान शिव जी की आराधना के लिए महत्वपूर्ण मानी जाती है। इसीलिए इस दिन कुछ खास उपाय करने की बात धार्मिक शास्त्रों में कही गई हैं।
आइए यहां जानते हैं प्रदोष व्रत के किस्मत बदलने वाले उपायों के बारे में-
प्रदोष व्रत उपाय : Pradosh Vrat Upay
* धन प्राप्ति हेतु प्रदोष तिथि पर शिवलिंग पर गुड़ अर्पित करके आर्थिक समस्या दूर करने की प्रार्थना करें। मान्यतानुसार ऐसा करने भोले बाबा का आशीर्वाद मिलता है। साथ ही मनचाही मनोकामनाएं पूरी होती हैं।
* इसके अलावा प्रदोष के दिन भोलेनाथ का पंचामृत से अभिषेक करके पार्वती जी को शृंगार सामग्री चढ़ाएं, यह उपाय बहुत कारगर माना गया हैं। तत्पश्चात गरीबों दान-दक्षिणा दें।
* त्रयोदशी तिथि भगवान शिव को समर्पित होने के कारण इस दिन शिव-पार्वती की पूजाअर्चना करने का महत्व है। अतः प्रदोष के दिन सफेद रंग के वस्त्र पहन कर पूजा करें।
अस्वीकरण (Disclaimer) : चिकित्सा, स्वास्थ्य संबंधी नुस्खे, योग, धर्म, ज्योतिष, इतिहास, पुराण आदि विषयों पर वेबदुनिया में प्रकाशित/प्रसारित वीडियो, आलेख एवं समाचार सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं, जो विभिन्न सोर्स से लिए जाते हैं। इनसे संबंधित सत्यता की पुष्टि वेबदुनिया नहीं करता है। सेहत या ज्योतिष संबंधी किसी भी प्रयोग से पहले विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें। इस कंटेंट को जनरुचि को ध्यान में रखकर यहां प्रस्तुत किया गया है जिसका कोई भी वैज्ञानिक प्रमाण नहीं है।