प्री क्वार्टरफाइनल में जापान की गत विजेता को चित करने के बाद विनेश फोगाट ने यूक्रेन की पहलवान ओसाना लिवाच को 7-5 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। ओसाना के खिलाफ पहले पीरियड में 2-0 की बढ़त बनाने के बाद विनेश ने दूसरे पीरियड की शुरुआत में अपनी बढ़त 4-0 की कर ली।
ओसाना ने भी अंक हासिल कर मैच में वापसी करने की कोशिश की और उन्होंने विनेश की बढ़त को दो अंकों (5-3) तक सीमित कर दिया। विनेश पर इस समय थकान हावी हो रही थी और उन्होंने अपने कोच से पिछले अंक के खिलाफ चैलेंज लेने के लिए कहा। रेफरी ने वीडियो देखने के बाद इसे खारिज कर दिया और विनेश को एक और अंक का खामियाजा भुगतना पड़ा। उन्हें हालांकि इस दौरान खुद को तरोताजा करने के लिए कुछ सेकेंड मिल गये।
आज यहां खेले गये पहले पीरियड के बाद सुसाकी ने मुकाबले में 1-0 से बढ़त बना ली। हालांकि विनेश ने दूसरे पीरियड में शानदार वापसी करते हुए जापानी पहलवान को 3-2 से हराकर अगले दौर में जगह बनाई। वह अंतिम आठ में 2019 की यूरोपीय चैंपियन यूक्रेन की ओक्साना लिवाच से भिड़ेंगी।युई सुसाकी न केवल मौजूदा ओलंपिक चैंपियन थीं बल्कि वह इस श्रेणी में तीन बार की वर्ल्ड चैंपियन और मौजूदा एशियाई चैंपियन भी हैं।