Manjinder Singh Sirsa : मनजिंदर सिंह सिरसा की प्रोफाइल, 2 बार मिली जीत, 2025 के चुनाव में राजौरी गार्डन की राह कितनी कठिन
Manjinder Singh Sirsa Profile in hindi : मनजिंदर सिंह सिरसा को भाजपा ने राजौरी गार्डन से उम्मीदवार बनाया है। सिरसा अकाली दल से भाजपा में शामिल हुए हैं। वे दिल्ली के सिख दंगा पीड़ितों की आवाज को उठाते रहे हैं। मनजिंदर सिंह सिरसा ने 2013 के दिल्ली विधानसभा चुनावों में जीत के साथ राजौरी गार्डन सीट पर कांग्रेस के वर्चस्व को समाप्त किया था 2017 के उपचुनाव में सत्तारूढ़ आप से इस सीट को छीना था। मनजिंदर सिंह सिरसा 2019 में शिरोमणि अकाली दल से बीजेपी में शामिल हो गए थे। सिरसा राजौरी गार्डन विधानसभा सीट से तीन बार चुनाव लड़ चुके हैं और दो बार उन्हें जीत मिली है।
त्रिकोणीय मुकाबले में फंसे : राजौरी गार्डन सीट पर त्रिकोणीय मुकाबला है। इस सीट पर आम आदमी पार्टी ने मौजूदा विधायक धनवंती चंदेला को टिकट दिया है, जबकि कांग्रेस ने कांग्रेस ने धर्मपाल चंदेला को मैदान में उतारा है। सिरसा एक बार फिर 12 साल के अंतराल के बाद सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी की मौजूदा विधायक धनवंती चंदेला से भिड़ेंगे। वे 2019 में कांग्रेस छोड़ने के बाद आम आदमी पार्टी में शामिल हुई थीं। सिरसा और धनवंती चंदेला दोनों ही पांच सबसे अमीर उम्मीदवारों की सूची में शामिल हैं। राजौरी गार्डन विधानसभा सीट से बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की उम्मीदवार शशि प्रभा सहित कुल आठ उम्मीदवार मैदान में हैं।
सिरसा 2013 के विधानसभा चुनाव जीतने के बाद, वे 2015 के चुनावों में शिअद उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ते हुए आप के जरनैल सिंह से सीट हार गए। 2017 के उपचुनाव में, सिरसा ने एक बार फिर राजौरी गार्डन सीट जीती, उन्होंने कांग्रेस उम्मीदवार मीनाक्षी चंदेला को 15,000 से अधिक मतों से हराया और आप के हरजीत सिंह को तीसरे स्थान पर धकेल दिया।