रतलाम लोकसभा क्षेत्र में झाबुआ जिले की तीन विधानसभा सीटें झाबुआ, थांदला, जोबट और रतलाम जिले की तीन विधानसभा सीटें रतलाम ग्रामीण, रतलाम शहर और सैलाना आती हैं। वहीं अलीराजपुर की दो विधानसभा सीटें जोबट और अलीराजपुर आती है। इनमें से झाबुआ जिले की 2 और अलीराजपुर की एक सीट कांग्रेस के पास हैं जबकि रतलाम जिले की 2 और झाबुआ-अलीराजपुर की एक-एक सीट पर भाजपा का कब्जा है।
ALSO READ: लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में खरगोन और खंडवा मेंं कौन किस पर भारी?
सीट का जातिगत सियासी समीकरण- आदिवासी वोटर्स के बाहुल्य वाली रतलाम लोकसभा सीट पर भाजपा और कांग्रेस दोनों के सामने आदिवासी वोटर्स को अपने पाले में लाने की चुनौती है। भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ रही अनीता नागर सिंह चौहान भिलाला आदिवासी हैं जबकि कांतिलाल भरिया भील आदिवासी। क्षेत्र में भील समाज की तादाद भिलाला से काफी ज्यादा है। रतलाम लोकसभा सीट पर