4. 30 पांटून पुलों, 15 हजार सफाईकर्मियों, 300 से अधिक नदी सफाई कर्मियों, 08 हजार बसें, 3 हजार विशेष ट्रेनें, 20 अस्थायी थाने, 68 पुलिस चौकी, 82 अग्निशमन केंद्र, 07 लाख वाहनों की क्षमता वाले 112 पार्किंग स्थल, 2750 सीसीटीवी कैमरे, 2 कमांड सेंटर, 14 हजार होमगार्ड, 12 किलोमीटर में फैले 44 नए स्नान घाट, रैन बसेरों में 25 हजार बेड, सैंकड़ों जगहों पर नि:शुल्क भोजन, 10 लाख लोगों के रुकने की व्यवस्था, हजारों लोगों के लिए कैंप की टेंट सिटी जैसे कई कार्य देखकर अचरज होता है।