पुलिस ने बताया कि यह घटना राष्ट्रीय राजमार्ग-75 पर होटवाग गांव के पास देर रात करीब ढाई बजे हुई। हादसे में मांझी की बाईं कलाई की हड्डी टूट गई। उन्हें रांची के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दुर्घटना में उनकी कार में सवार परिवार के अन्य सदस्यों को भी मामूली चोटें आई हैं।