ज्ञानगंज का सटीक स्थान अभी भी ज्ञात नहीं है। कुछ लोग इसे नेपाल, तिब्बत, उत्तराखंड या हिमाचल के किसी गुप्त स्थान में मानते हैं। कुछ लोगों का मानना है कि यह कैलाश पर्वत क्षेत्र में कहीं स्थित है। अधिकतर मानते हैं कि यह तिब्बत में पहाड़ों में ही कहीं पर स्थित है। कई लोग ऐसे हैं जो भूल से ज्ञानगंज के क्षेत्र में पहुंच गए थे और वे समय के एक ऐसे आयाम में पहुंच गए थे जहां पर समय ठहरा हुआ है। कई लोग यहां से लौट नहीं पाए। जो लोग यहां से लौट पाए उन्होंने अपने अनुभव सुनाए थे।
ALSO READ: तन पर एक भी कपड़ा नहीं पहनती हैं ये महिला नागा साधु, जानिए कहां रहती हैं