Hindu code of conduct: प्रयागराज महाकुंभ (Prayagraj Maha Kumbh) में जारी होगी हिन्दू आचार संहिता, कुरीतियों को दूर करने पर जोर प्रयागराज महाकुंभ में इस बार हिन्दू आचार संहिता जारी की जाएगी। इसके तहत में हिन्दू समाज में व्याप्त कुरीतियों को दूर करने पर जोर दिया गया है। विस्तृत हिंदू आचार संहिता करीब 300 पृष्ठों की है और दो पृष्ठों का सारांश है। इसे हिन्दू धर्म ग्रंथों के गहन अध्ययन के बाद तैयार किया गया है। इस संहिता में हिन्दू विवाह परंपरा में व्याप्त कुरीतियों के साथ अन्य बुराइयों को दूर करने पर विचार किया गया है। विवाह में दहेज, कन्या भ्रूण हत्या, महिला अधिकार, छुआछूत और घर वापसी जैसे मुद्दों पर व्यापक चर्चा की गई है।
ALSO READ: महाकुंभ 2025: कुंभ में जानें से पहले लिस्ट में शामिल करें ये जरूरी बातें, घूमने में नहीं होगी परेशानी