Monalisa: महाकुंभ की वायरल गर्ल मोनालिसा ने क्या सचमुच महाकुंभ में कमा लिए हैं 10 करोड़ रुपए?

WD Feature Desk

शनिवार, 1 फ़रवरी 2025 (12:18 IST)
Viral Girl Monalisa: अपनी सुंदरता और खूबसूरत आंखों के कारण प्रयागराज महाकुंभ 2025 में वायरल गर्ल बनी मोनालिसा भोसले के बारे में अब सोशल मीडिया पर यह चर्चा है कि वायरल होने के बाद उन्होंने रुद्राक्ष की माला बेचकर और अन्य माध्यमों से करीब 10 करोड़ रुपया कमा लिए हैं। यहां तक कि ये भी दावा किया गया कि मोनालिसा ने 10 दिन में 10 करोड़ रुपये कमा लिए हैं। हालांकि इस दावे में कितनी सचाई है इसका जवाब खुद मोनालिसा ने दिया है। मोनालिसा ने बताया कि वे असल में कितना कमाती हैं।
 
इंदौर के पास महेश्वर की रहने वाली मोनालिसा सोशल मीडिया और रील बनाने वालों से घबराकर अब अपने घर वापस लौट गई है। लौटने के बाद उसने कहा कि मुझे फिल्म का ऑफर जरूर मिला है लेकिन यह बात गलत है कि मैंने माला बेचकर महाकुंभ में 10 दिन में 10 करोड़ रुपए कमाए। मेरी इनकम इतनी नहीं है। मोनालिसा ने कहा कि जब से मैं वायरल हुई हूं तब से मेरी माला तक बिकनी बंद हो गई है। मुझे काफी परेशानी उठानी पड़ी। हर कोई मेरा इंटरव्यू लेने आ रहा था। मेरे साथ सेल्फी लेने आ रहा था।...महाकुंभ में मध्य प्रदेश के महेश्वर से माला बेचने आई मोनालिसा कैमरे और रील बनाने वालो से परेशान होकर घर लौट चुकी हैं।
 
मोनालिसा ने एक वीडियो में कहा कि वायरल होने के बाद से ही मेरा तो धंधा ही चौपट हो गया। मैं यहां कमाने आई थी लेकिन मेरी माला की बिक्री बहुत कम हुई। उल्टा हमें 35,000 रुपए उधार भी लेने पड़े। अगर मैंने इतने पैसे कमाए होते, तो मैं यहां क्यों रहती और माला क्यों बेचती? मैं तो उतना ही कमाती हूं जिससे मेरी रोजी-रोटी चल सके।
 
हालांकि महाकुंभ में अपनी कजरारी आंखों और प्यारी सी मुस्कान की वजह से सोशल मीडिया पर वायरल हुई मोनालिसा की किस्मत चमक गई है। मोनालिसा भले ही महाकुंभ में काम धंधा नहीं कर पाईं, लेकिन अब उन्हें बॉलीवुड फिल्म का ऑफर मिल गया है। मोनालिसा को निर्देशक सनोज मिश्रा ने अपनी फिल्म 'द डायरी ऑफ मणिपुर' के लिए कास्ट कर लिया है। मणिपुर में हुई खौफनाक घटना पर बनने वाली इस फिल्म में मोनालिसा अहम रोल में दिखेंगी। सनोज मिश्रा ने मोनालिसा के गांव महेश्वर जाकर उन्हें अपनी फिल्म के लिए कास्ट किया। फिल्म की शूटिंग से पहले मोनालिसा को मुंबई में एक्टिंग की ट्रेनिंग भी दी जाएगी।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी