इंदौर के पास महेश्वर की रहने वाली मोनालिसा सोशल मीडिया और रील बनाने वालों से घबराकर अब अपने घर वापस लौट गई है। लौटने के बाद उसने कहा कि मुझे फिल्म का ऑफर जरूर मिला है लेकिन यह बात गलत है कि मैंने माला बेचकर महाकुंभ में 10 दिन में 10 करोड़ रुपए कमाए। मेरी इनकम इतनी नहीं है। मोनालिसा ने कहा कि जब से मैं वायरल हुई हूं तब से मेरी माला तक बिकनी बंद हो गई है। मुझे काफी परेशानी उठानी पड़ी। हर कोई मेरा इंटरव्यू लेने आ रहा था। मेरे साथ सेल्फी लेने आ रहा था।...महाकुंभ में मध्य प्रदेश के महेश्वर से माला बेचने आई मोनालिसा कैमरे और रील बनाने वालो से परेशान होकर घर लौट चुकी हैं।