पंजाब चुनाव परिणाम एवं दलीय स्थिति

FILE
पंजाब में 117 विधानसभा क्षेत्रों के लिए हुए चुनावों के परिणाम मंगलवार को घोषित हो गए हैं। घोषित नतीजों के मुताबिक भाजपा-अकाली दल गठबंधन ने राज्य में पूर्ण बहुमत प्राप्त कर लिया है। भाजपा अकाली कार्यकर्ताओं में जश्न का माहौल है तो कांग्रेस कार्यकर्ता मायूस नजर आ रहे हैं।

प्रदेश में कांग्रेस ने सभी 117 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे, जबकि शिरोमणि अकाली दल ने 94 और भाजपा ने 23 सीटों पर चुनाव लड़ा। पिछले विस चुनाव में अकाली दल ने 50 सीटें, कांग्रेस ने 42, भाजपा ने 19 और निर्दलीयों ने छह सीटें जीती थीं।

कुल सीटें117
अकाली दल+68
कांग्रेस 46
अन्य 3

वेबदुनिया पर पढ़ें