पूर्व अकाली नेता 'आप' से अमृतसर लोक सभा सीट के प्रत्याशी

सोमवार, 16 जनवरी 2017 (11:27 IST)
चंडीगढ़। आम आदमी पार्टी (आप) ने अमृतसर लोकसभा सीट के लिए 4 फरवरी को होने जा रहे उप चुनाव में पूर्व अकाली नेता उपकार सिंह संधू को रविवार को खड़ा किया। 63 वर्षीय संधू शिरोमणि अकाली दल के पूर्व अमृतसर जिला अध्यक्ष हैं।
पार्टी द्वारा यहां जारी एक विज्ञप्ति में कहा गया कि संधू पंजाब एनर्जी डेवलपमेंट एजेन्सी के पूर्व चेयरमैन भी हैं। उन्होंने राज्य में धार्मिक ग्रंथ को अपवित्र किए जाने की घटनाओं और इन घटनाओं के लिए जिम्मेदार दोषियों को पकड़ने में राज्य सरकार की कथित विफलता के विरोध में अकाली दल से इस्तीफा दिया था।
 
सतलुज-यमुना सम्पर्क (एसवाईएल) नहर जल बंटवारा समझौते पर 10 नवंबर को उच्चतम न्यायालय का फैसला आने के बाद पंजाब के लोगों के साथ हुए ‘अन्याय’ के विरोध में पंजाब कांग्रेस प्रमुख अमरिन्दर सिंह ने 23 नवंबर को लोकसभा सीट से त्यागपत्र दे दिया था। (भाषा) 

वेबदुनिया पर पढ़ें