दीनदार अंजुमन के 23 सदस्य दोषी करार

शनिवार, 22 नवंबर 2008 (14:01 IST)
नगर की एक विशेष अदालत ने 2000 में कर्नाटक, आंध्रप्रदेश, महाराष्ट्र और गोवा के चर्चो में हुए श्रृंखलाबद्ध विस्‍फोटों के मामले में दीनदार चन्नाबसावेश्वरा अंजुमन समूह के 23 लोगों को दोषी करार दिया।

विशेष अदालत के न्यायाधीश एसएम शिवाना गौदार ने 23 लोगों को दोषी करार दिया। उन्होंने उनके लिए सजा की मात्रा नहीं सुनाई। इस मामले में अदालत की कार्यवाई 23 दिसंबर तक स्थगित कर दी गई है।

उल्लेखनीय है कि इस समूह ने 2000 में आंध्रप्रदेश में 6, कर्नाटक में 4 और महाराष्ट्र एवं गोवा में एक-एक विस्फोट कराए थे। अंजुमन की स्थापना 1920 दशक में हजरत मौलाना सिद्दीक उर्फ दीनदार चन्नबसावेश्वरा ने की थी।

वेबदुनिया पर पढ़ें