नोएडा (उत्तर प्रदेश)। टि्वन टॉवर (Twin Tower ) गिराए जाने के दौरान 28 अगस्त को नोएडा में विमानों के लिए एक समुद्री मील यानी लगभग 1.8 किलोमीटर तक हवाई क्षेत्र अनुपलब्ध रहेगा।केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने इसके लिए अपनी सहमति दे दी है।
नोएडा प्राधिकरण ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। एक समुद्री मील लगभग 1.8 किलोमीटर के बराबर होता है। नोएडा प्राधिकरण ने एक बयान में कहा कि केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने इसके लिए अपनी सहमति दे दी है। प्राधिकरण ने लगभग 100 मीटर ऊंचे टि्वन टॉवर को गिराए जाने संबंधी तैयारियों का निरीक्षण किया। टि्वन टॉवर को 28 अगस्त को गिराया जाएगा।
बयान में कहा गया है, टॉवर को गिराए जाने के बाद उठने वाली धूल को देखते हुए, नोएडा प्राधिकरण की सिफारिश पर, उड्डयन मंत्रालय ने टॉवर को ढहाने के दौरान विमानों के लिए एक समुद्री मील हवाई क्षेत्र की अनुपलब्धता के लिए अपनी सहमति दी है।
इससे पहले नोएडा पुलिस ने गुरुवार को सुपरटेक के अवैध टॉवर को गिराए जाने के मद्देनजर सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए 26 अगस्त से 31 अगस्त तक शहर में ड्रोन के इस्तेमाल पर रोक लगा दी थी।(भाषा)