डीसीपी (दक्षिणपश्चिम) सुरेन्दर कमार ने गुरुवार को कहा कि उस किशोर के साथ लड़कों के एक समूह ने मारपीट की और ए लोग नशे में धुत थे। इस मामले में आपराधिक हमले और किशोर को गलत तरीके से रोककर रखने का मामला दर्ज किया गया है और उस इलाके में एक झुग्गी बस्ती से चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है। हालांकि उन्होंने कहा कि उस किशोर की चिकित्सा-कानूनी सलाह रिपोर्ट से किसी तरह के यौन शोषण का पता नहीं चलता।