पाठक ने 'एक्स' पर जानकारी देते हुए बताया, चिकित्सकीय सेवाओं को आम नागरिकों को प्रदान किए जाने में लापरवाही बरतने तथा ड्यूटी से लंबे समय तक बिना सूचना के अनुपस्थित रहने वाले प्रदेश के विभिन्न जनपदों में कार्यरत 17 चिकित्साधिकारियों को सेवा से बर्खास्त किए जाने के निर्देश प्रमुख सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य को मेरे द्वारा दिए गए हैं।
पाठक ने हालांकि यह खुलासा नहीं किया कि बर्खास्त किए गए चिकित्साधिकारी किन-किन जिलों में तैनात थे। स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों ने बताया कि उन्हें उपमुख्यमंत्री का आदेश प्राप्त हो गया है, जिस पर कार्रवाई की जा रही है। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour