पुलिसकर्मी ने नहीं पहना हेलमेट, कटा 18 हजार रुपए का चालान

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

गुरुवार, 9 मई 2024 (11:46 IST)
नोएडा। उत्तर प्रदेश के नोएडा में एक पुलिस कर्मी को हेलमेट पहने बिना मोटरसाइकिल की सवारी करना खासा महंगा पड़ गया। मोटरसाइकिल पर बिना हेलमेट पहने जा रहे इस पुलिस कर्मी पर यातायात पुलिस ने 18 हजार रुपए का चालान किया है।

सोशल मीडिया पर एक फोटो वायरल हो रहा है जिसमें एक पुलिसकर्मी बाइक पर पीछे बगैर हेलमेट नजर आ रहा है। लोगों ने नोएडा ट्रैफिक पुलिस के साथ ही यूपी पुलिस को भी टैग कर इसके खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। 
 
पुलिस उपायुक्त (यातायात) अनिल कुमार यादव ने बताया कि सोशल मीडिया पर एक तस्वीर सामने आई जिसमें एक पुलिस कर्मी को मोटरसाइकिल के पीछे बैठे हुए और बिना हेलमेट पहने देखा जा सकता है।
 
उन्होंने बताया कि मोटरसाइकिल पर हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट नहीं लगी थी, और बीमा तथा प्रदूषण प्रमाणपत्र भी नहीं था। उन्होंने बताया कि यातायात पुलिस ने उस पुलिस कर्मी पर 18 हजार रुपए का चालान किया है।
 
उल्लेखनीय है कि सर्वोच्च अदालत ने अपने फैसले में कहा कि हेलमेट वाहन चालक की ही नहीं दूसरों की सुरक्षा के लिए भी जरूरी है। धार्मिक आधार पर हेलमेट पहनने से कोई छूट नहीं दी जा सकती। 
Edited by : Nrapendra Gupta 
 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी