कश्मीर में एम्बुलेंस पलटने से 2 कोरोना संक्रमित बहनों की मौत, 2 घायल

Webdunia
शनिवार, 26 सितम्बर 2020 (15:30 IST)
श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक एम्बुलेंस के पलट जाने से कोरोना संक्रमित 2 बहनों की मौत हो गई और चालक तथा 1 अन्य व्यक्ति घायल हो गया। आधिकारिक सूत्रों ने शनिवार को बताया कि जम्मू से श्रीनगर के रास्ते में मरीजों को लेकर जा रही एक एम्बुलेंस के कुलगाम जिले के मीर बाजार काजीगुंड में राजमार्ग पर पलट गई।
ALSO READ: ट्रेन से टकराकर घायल हुई महिला को नहीं मिली एम्बुलेंस, मौत होने पर परिजनों ने किया प्रदर्शन
हादसे में कोरोना संक्रमित 2 बहनों की मौत हो गई जिनकी पहचान संग्रा बाटा किश्तवाड़ के निवासी मरयम शेख और जरीना शेख के रूप में की गई है। एम्बुलेंस के चालक उमर जहांगीर और अरफान खान नामक एक व्यक्ति हादसे में घायल हो गया। उन्होंने बताया कि घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। (भाषा)

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख