Telangana News : प्रतिबंधित भाकपा (माओवादी) के 22 सदस्यों ने शुक्रवार को तेलंगाना के मुलुगु जिले में पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया। पुलिस की ओर से जारी बयान में कहा गया कि आत्मसमर्पण करने वालों में संगठन के तीन क्षेत्र समिति सदस्य, एक पार्टी सदस्य और क्रांतिकारी जन समिति के 18 सदस्य शामिल हैं।