पल्लव ने कहा कि समर्पण करने वालों में से 3 के सिर पर 1-1 लाख रुपए के इनाम की घोषणा की गई थी।अधिकारी ने कहा कि नक्सलियों ने खोखली माओवादी विचारधारा से निराश होकर समर्पण कर दिया तथा समर्पण करने वाले नक्सली, जिला पुलिस द्वारा चलाए जा रहे पुनर्वास अभियान से भी प्रभावित थे।
समर्पण करने वालों में चिकपाल जंगलपाड़ा दंडकारण्य आदिवासी किसान मजदूर संगठन के प्रमुख आयतु मुचाकी (31), चिकपाल स्कूलपाड़ा दंडकारण्य आदिवासी किसान मजदूर संगठन के प्रमुख बामन डेंगा सोढ़ी (40) और कमली मड़कम (32) के सिर पर 1-1 लाख रुपए का इनाम था।