पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि सूचना मिली थी कि सेरक के निंदरा जंगल इलाके में टीपीसी के कई उग्रवादी इक्ट्ठा हुए हैं। सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर छापेमारी अभियान शुरू किया। इस दौरान उग्रवादियों ने पुलिस टीम पर गोलीबारी शुरू कर दी। इसके बाद पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की। दोनों तरफ से एक घंटे तक रुक-रुक कर गोलीबारी होती रही।