अहमदाबाद के कांकरिया एडवेंचर पार्क में बड़ा हादसा, 3 की मौत, 15 घायल

रविवार, 14 जुलाई 2019 (19:39 IST)
अहमदाबाद। अहमदाबाद के कांकरिया एडवेंचर पार्क में रविवार को एक झूला टूटने से हड़कंप मच गया। इस दर्दनाक हादसे में 3 लोगों की मौत और 15 अन्य घायल हो गए।
 
अहमदाबाद फायर ब्रिगेड की टीम घटनास्थल पर पहुंच गई और राहत तथा बचाव अभियान जारी है। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया जा रहा है।
 
बताया जा रहा है कि रविवार होने की वजह से एडवेंचर पार्क में लोगों की भारी भीड़ थी। उल्लेखनीय है कि पिछले छह महीने में झूला टूटने की यह दूसरी घटना है।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी