उन्होंने बताया कि उनके पास से सोने की अंगूठी, सोने की चेन और 1530 रुपए नकद बरामद हुए हैं। साथ में दो लकड़ी के डंडे भी मिले हैं। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों की पहचान सावन उर्फ मैचिंग, मुहोब्बत और शाहरुख खान के तौर पर हुई है। सभी राजस्थान के झुंझुनू के निवासी है।
पुलिस ने बताया कि शुरुआती जांच में पता चला है कि वे अन्य के साथ मिलकर गिरोह के तौर पर सक्रिय थे और उन्होंने उत्तर प्रदेश, जम्मू-कश्मीर तथा पंजाब के कई हिस्सों में कई आपराधिक वारदातों को अंजाम दिया है।(भाषा)