रत्नागिरी जिले में अब तक 3 हजार बच्चे कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं। जिला सर्जन ने कहा कि बच्चों में से केवल एक की मौत कोरोना संक्रमण से हुई है। इस बीच राज्य में डेल्टा प्लस वेरियंट के 21 मरीज मिले हैं। रत्नागिरी में डेल्टा प्लस का पहला मरीज मिला था साथ ही पहली मौत भी रत्नागिरी के संगमेश्वर दर्ज की गई थी।
ठाणे में 375 नए मामले : दूसरी ओर, राज्य के ठाणे में कोविड-19 के 375 नए मामले सामने आने के बाद जिले में संक्रमण के मामले बढ़कर 5 लाख 31 हजार 575 हो गए। एक अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि ये नए मामले सोमवार को सामने आए।