नर्मदा नदी में डूबने से एक ही परिवार के 3 लोगों की मौत, इंदौर से महेश्वर गए थे घूमने

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

बुधवार, 31 जुलाई 2024 (19:25 IST)
3 people of the same family died due to drowning in Narmada river : मध्यप्रदेश के खरगोन जिले में बुधवार को नर्मदा नदी में नहाने गए एक ही परिवार के 3 सदस्यों की डूबने से मौत हो गई। तीनों लोग इन्दौर से महेश्वर घूमने आए थे। गोताखोरों और राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद तीनों शवों को बहार निकाल लिया।
 
अधिकारियों ने यह जानकारी दी। एक अधिकारी ने बताया कि राहत दल ने नदी से मां, बेटी और बेटे के शव बरामद कर लिए हैं। उन्होंने बताया कि तीनों लोग इंदौर से महेश्वर घूमने आए थे और नर्मदा नदी में नहाने के दौरान पानी में डूबने से उनकी मौत हो गई।
ALSO READ: SDRF कर्मी ने हरियाणा के कावड़िए को डूबने से बचाया, लोगों ने की प्रशंसा
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक तरुणेंद्र सिंह बघेल ने बताया की इंदौर के रहने वाले परिवार के चार लोग महेश्वर घूमने आए थे और मंदिर में दर्शन के बाद नर्मदा नदी में स्नान के लिए मण्डल-खो के पास पहुंचे। उन्होंने बताया कि नहाते-नहाते विक्रम राजपूत (18) गहरे पानी में चला गया और डूबने लगा, जिसके बाद उसे बचाने के लिए उसकी मां उर्मिला (44) और बहन मोहिनी दास (25) ने भी छलांग लगा दी।
ALSO READ: रूस में 4 भारतीय छात्रों की नदी में डूबने से मौत, 1 छात्रा को बचाने के चक्कर में 3 और की मौत
अधिकारी ने बताया कि गोताखोरों और राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (एसडीआरएफ) की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद तीनों शवों को बहार निकाल लिया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी