महाराष्ट्र के तडोबा अंधारी बाघ अभयारण्य में 4 बाघ शावकों की मौत
शनिवार, 3 दिसंबर 2022 (17:02 IST)
चंद्रपुर। महाराष्ट्र के चंद्रपुर जिले में तडोबा अंधारी बाघ अभयारण्य (टीएटीआर) के बफर जोन में शनिवार को बाघ के 4 शावक मृत पाए गए।शावकों के शरीर पर चोट के निशान पाए गए हैं, जिससे संकेत मिलता है कि उन्हें किसी बाघ ने मारा है।
वन विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि शावकों के शरीर पर चोट के निशान पाए गए हैं, जिससे संकेत मिलता है कि उन्हें किसी बाघ ने मारा है।
अभयारण्य के मुख्य वन संरक्षक डॉ. जितेंद्र रामगांवकर ने कहा, तीन से चार महीने की उम्र के दो नर और दो मादा शावकों के शव आज सुबह शिवनी वन रेंज में बफर जोन में मिले।
Edited By : Chetan Gour (भाषा)