मौसी बना रही थी इंस्टाग्राम के लिए रील, गंगा में डूब गई 4 साल की भानजी

हिमा अग्रवाल
सोमवार, 4 नवंबर 2024 (20:45 IST)
Uttar Pradesh News : सोशल मीडिया की खुमारी के चलते आज एक 4 साल की बच्ची अपनी जान गंवा बैठी। मृतक बच्ची अपने ननिहाल के परिवार संग सैदपुर नगर के गंगा घाट पर नहाने आई और उसकी मौसी इंस्टाग्राम के लिए रील शूट कर रही थी। मौसी की बनाई रील में बच्ची के डूबने का दृश्य भी शूट हो गया, लेकिन वह समझ ही नहीं पाई कि उसकी भानजी पानी में डूब रही है। परिवार को जैसे ही पता चला कि मासूम पानी में डूब गई है, घाट पर हड़कंप मच गया। मौके पर मौजूद गोताखोरों और पुलिस ने बच्ची के शव को बरामद करते हुए परिवार को सौंप दिया है।

छठ पूजा की तैयारी शुरू हो गई है, जिसके चलते वाराणसी से अंकिता अपनी 4 साल की इकलौती बेटी तान्या को लेकर मायके गाजीपुर आई हुई थी। आज सुबह अंकिता अपने गांव बौरवां से चार साल की बेटी तान्या, अपनी मां लक्ष्मिना, भाभी अर्चना, बहन स्मृति और उसके बच्चों के साथ सैदपुर स्थित पक्का गंगाघाट पर स्नान करने पहुंची।

4 साल की तान्या अपनी नानी और मौसी के बड़े बच्चों के साथ हंसते-खेलते हुए गंगा में नहा रही थी। वहीं उसकी मौसी स्मृति घाट के पास खड़े होकर गंगास्नान की रील इंस्टाग्राम के लिए शूट करने में मग्न थी। अचानक नहाते हुए मासूम तान्या गंगा के गहरे पानी में डूबती चली गई, परिवार जब तक समझ पाता तब तक वह डूब गई, इस दौरान उसका पैर और सिर डूबता हुआ दिखाई दिया। वहीं बाहर खड़ी मौसी की इंस्टा रील में तान्या का डूबने का दृश्य भी कैद हो गया, लेकिन मौसी वीडियो बनाने में खोई हुई थी, उसे समझ ही नहीं आया कि भानजी डूब रही है।

तान्या कि मां अंकिता, नानी, मौसी और उसके बच्चे नहाने में यह भूल गए कि अंकिता भी साथ में नहा रही थी। कुछ देर बाद अंकिता को लगा तान्या आसपास नहीं है, वह चीखते हुए उसे ढूंढने लगी। शोर सुनकर सभी लोग तान्या को घाट पर ढूंढ रहे थे। तभी स्मृति ने अपनी वीडियो में देखा कि वह डूब रही है। तुरंत पुलिस को सूचना दी गई।

मौके पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों की मदद से तान्या को घटनास्थल से 50 मीटर की दूरी पर ढूंढ निकाला। नदी से निकालकर आनन-फानन में मासूम को सैदपुर के जिला अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं मायके आई हुई अंकिता का रो-रोकर बुरा हाल है, बार-बार अपनी बच्ची को पुकारते हुए कह रही है कि तान्या के पिता और परिवार को क्या जबाव देगी।

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख