अमरावती में संत गाडगे विश्वविद्यालय के 45 कर्मचारी कोरोना संक्रमित

मंगलवार, 2 मार्च 2021 (16:17 IST)
अमरावती। महाराष्ट्र में बढ़ती कोरोनावायरस (Coronavirus) संक्रमितों की संख्‍या के बीच अमरावती के संत गाडगे बाबा विश्वविद्यालय के 45 कर्मचारियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। उल्लेखनीय है कि पिछले सप्ताह विश्वविद्यालय में तीन दिवसीय सामूहिक कोरोना परीक्षण किया गया था। 
ALSO READ: महाराष्ट्र में कोरोना का कहर जारी, पुणे में 14 मार्च तक बंद रहेंगे स्कूल-कॉलेज
जानकारी के मुताबिक 45 कर्मचारियों के अलावा उनके परिवार के 14 अन्य लोग भी संक्रमित पाए गए हैं। इस तरह यह आंकड़ा 59 तक पहुंच गया है। पिछले सप्ताह 24 से 26 फरवरी के बीच विश्वविद्यालय के कुल 289 कर्मचारियों का कोरोना टेस्ट किया गया था।
ALSO READ: भारतीय कोच रवि शास्त्री ने लगाया कोरोनावायरस का वैक्सीन, ट्विटर पर मिले ऐसे रिप्लाय
विश्वविद्यालय के 245 कर्मचारी और अधिकारियों का अभी भी कोरोना परीक्षण किया जाना शेष है। बताया जा रहा है कि इस हफ्ते फिर से चिकित्सा अधिकारी स्मिता थोरात के मार्गदर्शन में विश्वविद्यालय अस्पताल में कर्मचारियों का परीक्षण किया जाएगा। रजिस्ट्रार तुषार देशमुख ने भी कर्मचारियों से अपील की है कि वे अपना टेस्ट कराएं। 
 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी