उन्होंने बताया, शाम के समय अचानक से तेज बारिश और ओलावृष्टि शुरू हो गई, जिससे बचने के लिए सभी इधर-उधर छुपने के लिए जगह खोजने लगे, लेकिन बारिश के कारण बैतरा नाले में तेज उफान के साथ पानी का बहाव शुरू हो गया, जिसमें सभी छह लोग पानी की चपेट में आकर नाले में बह गए।
उन्होंने बताया कि पुलिस एवं अन्य खोजी दस्तों के प्रयास से पांच शव बरामद किए जा चुके हैं, जबकि एक महिला के शव की तलाश जारी है। उन्होंने बताया कि मृतकों की पहचान राजकुमारी (40), रीता (32), राजपति (10), हीरावती (22) और विमलेश (12) के रूप में हुई है।
Edited By : Chetan Gour (भाषा)