5 pilgrims died in Bhagalpur, Bihar: बिहार के भागलपुर (Bhagalpur) जिले में एक वाहन के सड़क किनारे पानी से भरे गड्ढे में गिर जाने से 5 कावड़ियों (5 pilgrims) की मौत हो गई। एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी। अनुमंडलाधिकारी (सदर) विकास कुमार ने बताया कि घटना रविवार रात शाहकुंड प्रखंड में हुई।
उन्होंने कहा कि प्रत्येक मृतक के परिजनों को राज्य सरकार की नीति के अनुसार अनुग्रह राशि दी जाएगी। शोक-संतप्त परिवार के सदस्यों की कोई भी औपचारिक शिकायत संबंधित थाने में दर्ज की जाएगी और उसके बाद उचित कार्रवाई की जाएगी। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने घटना में मारे गए लोगों की मौत पर दुख व्यक्त किया और शोक-संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की।(भाषा)